IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया है. बता दें पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को 207 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे दिल्ली ने 20वें ओवर में 6 विकेट हाथ में रहते जीत लिया है.
समीर रिजवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों में 58 रन जड़े हैं. रिजवी के अलावा करुण नायर ने 44 रन, के एल राहुल ने 35, डुप्लेसी ने 23 रन, सदिकुल्लाह अटल ने 22 रन और ट्रिस्टिन स्टब्स ने 18 रन टीम के लिए जोड़े. जहां तक दिल्ली की गेंदबाजी की बात रही, तो DC की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्ताफिजुर रहमान ने लिए. उनके अलावा विप्रज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले.
𝙍𝙞𝙯𝙯-𝙥𝙚𝙘𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙧 🙇♂️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
A high-quality innings to close it out in style ✌️@DelhiCapitals sign of from this season in a 𝘳𝘰𝘢𝘳𝘪𝘯𝘨 fashion 💙
Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/diWPqecddd
अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मिली पंजाब को हार
पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 207 रनों का लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कपानी पारी खेलते हुए सबसे जयदा 53 रन बनाए. अय्यर के अलावा स्टॉइनिस ने 44, जोश इंग्लिश ने 32, प्रभसिमरण सिंह ने 28 रन टीम के लिए जोड़े थे. जहां तक गेंदबाजों की बात रही तो पंजाब के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए. सबसे ज्यादा 2 विकेट हरप्रीत ब्रार ने लिए. ब्रार के अलावा प्रवीण दुबे और मार्को जेनसेन को 1 1 विकेट मिले.