IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के कई हवाई अड्डों पर उड़ानें बंद होने से आईपीएल 2025 के शेड्यूल पर असर पड़ रहा है. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला मुकाबला अब खतरे में है. धर्मशाला हवाई अड्डा बंद होने से मुंबई इंडियंस की टीम को यात्रा में दिक्कत हो रही है.
बता दें कि बीसीसीआई इस स्थिति पर नजर रख रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. आइए जानते हैं इस मामले का ताजा अपडेट और इसका आईपीएल पर प्रभाव.
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत ने साफ किया कि ये हमले गैर-सैन्य लक्ष्यों पर किए गए और पूरी तरह नियंत्रित थे.
इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा कारणों से उत्तर-पश्चिम भारत के कई हवाई अड्डों, जैसे धर्मशाला, चंडीगढ़, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर में उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं. इससे मुंबई इंडियंस, जो गुरुवार तक धर्मशाला पहुंचने वाली थी, अब वैकल्पिक यात्रा विकल्प तलाश रही है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 11 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला मुकाबला अब अनिश्चितता के घेरे में है. धर्मशाला और चंडीगढ़ हवाई अड्डों के बंद होने से मुंबई की टीम को दिल्ली तक उड़ान और फिर सड़क मार्ग से धर्मशाला पहुंचने की योजना बनानी पड़ सकती है. हालांकि, अभी तक टीम प्रबंधन या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल के कुछ मैच, खासकर धर्मशाला में होने वाले मुकाबले, रद्द हो सकते हैं. एक X पोस्ट में कहा गया, "पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच रद्द हो सकते हैं." हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है.