IPL 2024, Sunil Gavaskar: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान का सफर थम गया है. इस टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में एंट्री ली थी, लेकिन दूसरे एलिमिनेटर में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ SRH ने फाइनल में जगह पक्की है. 24 मई को चेपॉक में खेले गए इस मैच में रियान पराग पर सबकी नजर थी, वो इस सीजन राजस्थान के टॉप रन स्कोरर हैं, लेकिन रियान ने निराश किया और वो गलत शॉट खेलकर आउट हुए. रियान के शॉट सिलेक्शन को देख टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर निराश हुए और उन्होंने ऑन एयर रियान पराग की क्लास लगा दी.
दरअसल, फाइनल में जगह पक्की करने के लिए राजस्थान रॉयल्स को SRH द्वारा दिए गए 176 रनों के टारगेट को हासिल करना था, जिसका पीछा करते हुए संजू की टीम ने 67 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. हैदराबाद के स्पिनर अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद के सामने रन बनाना मुश्किल हो रहा था. 22 गेंदों में जब एक भी चौका नहीं लगा तो रियान पराग ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 12वें ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद को विकेट दे दिया.
'आप डॉट गेंदों की भरपाई कर सकते हैं'
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा 'इतनी प्रतिभा... अगर आपके पास धैर्य नहीं है, तो यह काम नहीं करेगा. तो क्या हुआ अगर आपने कुछ डॉट बॉल खेली? आप इसकी भरपाई कर सकते हैं.'
ऐसे आउट हुए रियान पराग
रियान पराग ने उनके शाहबाज अहमद को अपना विकेट थमा दिया, जिन्होंने पिछले 9 मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था. मुकाबले में 12वें ओवर की पहली गेंद पर पराग ने बैक-ऑफ-ए-लेंथ डिलीवरी को छक्के के लिए भेजना चाहा, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद डीप मिड-विकेट पर खड़े अभिषेक के हाथों में चली गई.
IPL 2024 में रियान का प्रदर्शन
दरअसल, इस सीजन रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 16 मैचों में 573 रन बनाकर अपने अभियान का अंत किया. रियान ने 36 रन बनाकर एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन क्वालीफायर में वो फ्लॉप रहे, लिहाजा उनकी टीम को हार मिली.