IPL 2024: इन दिनों देश में आईपीएल 2024 चल रहा है. 17वें सीजन के आगाज में ही रोमांचक मुकबले देखने को मिल रहा है. अभी सिर्फ 8 मैच हुए हैं और लीग का रोमांच अपने चरम पर है. चौके-छक्कों का बारिश हो रही है. 27 मार्च को हैदराबाद में जब मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई तो इतिहास रचा गया. इस मुकाबले की दोनों पारियों में 523 रन बने. 38 छक्के और 31 चौके लगे.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में सबसे बड़ा टोटल और ज्यादा छक्कों का रिकार्ड बना. SRH ने 277 रन बनाते हुए RCB का 13 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया. 2013 में आरसीबी ने पुण के टीम के खिलाप 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे.
Absolute carnage. #IPL2024 #SRHvMI pic.twitter.com/m6lZUlhhIT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 27, 2024
खास बात ये है कि दोनों टीमों ने मिलकर 38 सिक्स मारे. इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड RCB vs CSK के बीच 2018 में हुए मुकाबले में बना था, उस वक्त इन दोनों टीमों ने 33 सिक्स जमाए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में 31 रनों से जीत दर्ज की. पैट कमिंस की कप्तानी में इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस पारी में कुल 18 छक्के लगे. हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने 7-7 सिक्स जमाए. 3 छक्के ट्रेविस हेड और एक एडेन मारक्रम ने मारा.
277 रनों के जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने पूरा दम लगाया और 20 छक्के कूट डाले.
रोहित शर्मा ने 3, तिलक वर्मा ने 6, ईशान किशन ने 4, नमन ढीर ने 2, टिम डेविड ने 3 और हार्दिक पांड्या रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 सिक्स जमाया.
अगर मैच की बात करें तो MI vs SRH के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ, मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए, जवाब में MI 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी.