menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: CSK, MI, GT या फिर RCB कौन सी टीम है सबसे अमीर? Brand value के साथ देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024: आईपीएल 2024 में ब्रांड वैल्यू के हिसाब से मुंबई इंडियंस सबसे अमीर टीम है. हम आपके लिए सभी 10 टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं.

auth-image
Bhoopendra Rai
IPL 2024

IPL 2024: 2 दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होगा.  2008 में शुरू हुई इस लीग ने 16 साल पूरे कर लिए हैं. इस बार 17वां सीजन होगा. दर्शकों के प्यार ने इस लीग को दुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग बनाया है. इस टूर्नामेंट ने टीम इंडिया के लिए कई स्टार खिलाड़ी भी दिए. 2008 से लेकर अब तक टीमों की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी है. साल 2023 में IPL की ब्रांड वैल्यू 88 हजार करोड़ रुपए आंकी गई थी. इस साल तक सबसे अमीर टीम का तमगा मुंबई इंडियंस को हासिल है. 5 बार की चैंपियन एमआई की ब्रांड वैल्यू 725 करोड़ रुपए है. 

ब्रांड वैल्यू के अनुसार सभी 10 आईपीएल 2024 टीमों की रैंकिंग

1. मुंबई इंडियंस

कप्तान- हार्दिक पांड्या
ब्रांड वैल्यू (INR): 725 करोड़ रुपये

2. चेन्नई सुपर किंग्स

कप्तान- एमएस धोनी
ब्रांड वैल्यू (INR)- 672 करोड़ रुपये

3. कोलकाता नाइटराइडर्स

कप्तान- श्रेयस अय्यर
ब्रांड वैल्यू (INR)- Rs 655 करोड़

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु

कप्तान- फॉफ डुप्लेसिस
ब्रांड वैल्यू (INR) 582 करोड़

5. गुजरात टाइटंस

कप्तान- शुभमन गिल
ब्रांड वैल्यू (INR)- 545 करोड़

6. दिल्ली कैपिटल्स 

कप्तान- ऋषभ पंत
ब्रांड वैल्यू (INR)- 534 करोड़

7. राजस्थान रॉयल्स 

कप्तान- संजू सैमसन
ब्रांड वैल्यू (INR)- 521 करोड़

8. सनराइजर्स हैदराबाद

कप्तान- पैट कमिंस
ब्रांड वैल्यू (INR)- 401 करोड़

9. लखनऊ सुपरजाइंट्स 

कप्तान- केएल राहुल
ब्रांड वैल्यू (INR)- 391 करोड़

10. पंजाब किंग्स 

कप्तान- शिखर धवन
ब्रांड वैल्यू (INR)- 377 करोड़