share--v1

IPL 2024, DC vs SRH: दिल्ली में छक्के बरसाएंगे ये दिग्गज! जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

IPL 2024, DC vs SRH: आईपीएल 2024 का  35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है. पढ़िए मैच से जुड़ी पूरी डिटेल.

auth-image
India Daily Live

IPL 2024, DC vs SRH: आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. शाम 7 बजे टॉस होगा, जबकि 7 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद डाली जाएगी. इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में डीसी ने 7 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि एसआरएच ने 6 में से 4 मैचों में विजय हासिल की है. 

अगर इतिहास में इDC vs SRHन दोनों टीमों के हेड टू हेड पर नजर डालें तो अब तक कुल 23 मैच खेले हैं. 12 SRH जबकि 11 दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किए हैं. दोनों के बीच पिछला मैच दिल्ली में ही खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह आज का मैच रोमांचक हो सकता है. 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कैसी है?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन मानी जाती है. नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन खेल पुराना होने के साथ ही उनकी पिटाई शुरू हो जाती है. यह मैदान थोड़ा छोटा है, जिसका एवरेज स्कोर 179 रन हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती है, क्योंकि 70 फीसदी मैच चेज करके जीते जा सकते हैं. 

छक्कों की बारिश हो सकती है

अरुण जेटली स्टेडियम में छक्कों की बारिश हो सकती है. आज इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में 24 छक्के जमा चुके हेनरिक क्लासेन पर सबकी नजर होगी. उनके अलावा ट्रेविड हेड और अभिषेक शर्मा छक्कों का नजारा पेश कर सकते हैं. दिल्ली की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

ऋषभ पंत( कप्तान & विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और खलील अहमद.

इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, और मयंक मारकंडे.

इम्पैक्ट प्लेयर- टी नटराजन.

Also Read