
किसके प्यार में डूबे हुए हैं ऋषभ पंत?
India Daily Live
2024/04/20 12:51:23 IST

ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत विश्व कप 2024 में बतौर विकेटकीपर चुने जा सकते हैं.
Credit: Twitter
किसके प्यार में डूबे
अगर ऋषभ पंत की पर्सनलन लाइफ पर नजर डालें तो वो एक हसीना के प्यार में डूबे हैं.
Credit: Twitter
ईशा नेगी
ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं. यह दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं.
Credit: Twitter
कई फोटो वायरल
इन दोनों की काफी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
Credit: Twitter
नेगी ने शेयर की थी फोटो
16 जनवरी 2019 को ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत के साथ ये तस्वीर शेयर की थी.
Credit: Twitter
क्या लिखा था
नेगी ने लिखा था 'मेरा आदमी, मेरा जीवनसाथी, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार @ऋषभपंत'
Credit: Twitter
सड़क हादसा
जब ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल हुए तो ईशा चर्चा में आई थीं.
Credit: Twitter
फाइटर
पंत ने सड़क हादसे के बाद पहली तस्वीर पोस्ट की थी तो ईशा ने कमेंट में 'फाइटर' लिखा था.
Credit: Twitter
19 साल की उम्र से डेट
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा और ऋषभ ने 19 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी.
Credit: Twitter
मैच देखने पहुंची थीं
ईशा एक बार आईपीएल 2022 के दौरान DC का मैच देखने दिल्ली आई थीं, तब उनकी फोटो भी वायरल हुई थी.
Credit: Twitter
3 लाख से ज्यादा फॉलोअर
ईशा नेगी के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बायो में उन्होंने खुद को एंटरप्रेन्योर लिखा रखा है.
Credit: Twitter