IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 10वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच RCB के घर यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिटन पर शुरू होगा. इस सीजन फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने 2 मैच खेले हैं, जिनमें उसे एक में हार जबकि एक में जीत मिली है. वहीं KKR अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी. पहले मुकाबले में उनसे SRH को मात दी थी.
RCB और KKR के बीच आईपीएल के इतिहास में 32 मैच हुए हैं, जिनमें से आरसीबी ने 14 जबकि केकेआर ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे, दोनों में केकेआर ने बाजी मारी थी. अब इस सीजन पहली दफा यह दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं. मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि आरसीबी में जहां कोहली, मैक्सवेल जैसे दिग्गज जलवा दिखाएंगे तो वहीं केकेआर के लिए आंद्रे रसेल छक्कों की बारिश कर सकते हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडिम में KKR ने 17 मुकाबले खेले, उसे 11 में जीत जबकि 6 मैचों में हार मिली. वहीं आरसीबी ने 94 मैचों में से 45 जीते, जबकि 44 हारे. 1 मैच टाई रहा है.
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी मैदान छोटा है. यहां चौके-छक्कों की बारिश होती है. यहां की पिच आमतौर पर फ्लेट रहती है, जो बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन पावरप्ले के बाद बल्लेबाज हावी हो जाते हैं.
RCB- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
KKR- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा/चेतन सकारिया.