वो 3 वजहें जो Babar को फिर बनाएंगी कप्तान! PCB भी है तैयार


India Daily Live
2024/03/29 11:25:51 IST

टी20 विश्व कप 2024

    इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप होना है, जिसके लिए सभी देश तैयारियों में जुटे हैं.

Credit: Twitter

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में नई चयन समिति गठित की थी, अब वो कप्तान बदलने की तैयारी में है.

Credit: Twitter

बाबर आजम

    कहा जा रहा है कि बाबर आजम को दोबारा कप्तानी देने की तैयारी कर ली गई है, इस संबंध में जल्द ही बाबर आजम से चर्चा होगी.

Credit: Twitter

3 वजहें

    टी20 विश्व कप में आखिर बाबर आजम ही क्यों कप्तान बन सकते हैं, इसके पीछे तीन मुख्य वजह नजर आती हैं.

Credit: Twitter

पहली वजह- अनुभवी कप्तान

    बाबर टी20 में पाकिस्तान के सबसे अनुभवी कप्तान हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 71 मैचों में कप्तानी की है, 42 में जीत मिली, जबकि 23 मैच हारे. उनका विनिंग परसेंटेज 58.33 है.

Credit: Twitter

दूसरी वजह- कोई और विकल्प नहीं

    PCB के पास फिलहाल बाबर के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. बाबर 2020 से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे थे, उन्हें हर एक खिलाड़ी के ताकत-कमजोरी पता है.

Credit: Twitter

तीसरी वजह- शाहीन-मसूद से भरोसा उठा

    पीसीबी का टी20 टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी जबकि टेस्ट कप्तान शान मसूद से भरोसा उठ गया है. दोनों नए कप्तानों के पहले विदेश दोरे पर टीम को बुरी तरह हार मिली थी.

Credit: Twitter

NZ और AUS ने हराया था

    पाक को न्यूजीलैंड ने 4-1 से टी20 सीरीज हराई थी, जबकि मसूद की कप्तान वाली टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से शिकस्त दी थी.

Credit: Twitter

2022 विश्व कप फाइनल खेला था

    बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में टीम को 2022 के टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन इंग्लैंड के हाथों हार मिली.

Credit: Twitter

टी20 करियर

    बाबर आजम के पास 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है. उन्होंने 41.55 की बढ़िया औसत से 3698 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 33 फिफ्टी जमा चुके हैं.

Credit: Twitter

सोशल मीडिया पर छाए बाबर

    कप्तानी में बाबर की वापसी की चर्चाओं से उनके फैंस बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बाबर ट्रेंड कर रहे हैं.

Credit: Twitter
More Stories