IPL 2024: बीच सीजन में छिन जाएगी हार्दिक की कप्तानी?


IPL 2024

    आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की हो रही है.

Credit: Twitter

उल्टा पड़ा दाव

    MI ने इस सीजन रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाया था, लेकिन उसका यह दाव उल्टा पड़ गया.

Credit: Twitter

दोनो मैच हारे

    17वें सीजन के शुरुआती दोनों मैच मुंबई हार गई, दूसरे मुकाबले में उसे हैदराबाद ने 31 रनों से शिकस्त दी.

Credit: Twitter

कप्तानी पर सवाल

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खराब कप्तानी को लेकर हार्दिक पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

Credit: Twitter

क्या छिनेगी कप्तानी

    सोशल मीडिया पर एक ही सवाल दौड़ रहा है कि क्या बीच सीजन हार्दिक की कप्तानी छिन सकती है?

Credit: Twitter

आकाश-रोहित के बीच बातचीत

    ये सवाल इसलिए क्योंकि SRH के हाथों मिली हार के बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ गंभीर बातचीत की.

Credit: Twitter

हार्दिक आए और गए

    आकाश-रोहित के बीच बातचीत के दौरान बीच में हार्दिक भी आए और कुछ देर में चले गए.

Credit: Twitter

तनाव में दिखे आकाश अंबानी

    हार्दिक के जाने के बाद भी दोनों के बीच बातें चलती रहीं, उनके चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था.

Credit: Twitter

क्यों लग रही अटकलें

    इस बातचीत ने कई अटकलों और अफवाहों को जन्म दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा है कि हार्दिक से कप्तानी छिन सकती है.

Credit: Twitter

MI में सबकुछ ठीक नहीं!

    कहा ये भी जा रहा है कि जब से हार्दिक पांड्या कप्तान बने हैं मुंबई की टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Credit: Twitter

हार्दिक फ्लॉप

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खराब कप्तान के बाद हार्दिक बल्ले से भी फ्लॉप रहे, उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाए.

Credit: Twitter

अब क्या होगा

    अब सवाल यह बना हुआ है कि क्या वाकई में अंबानी परिवार सिर्फ 2 मैचों के बाद ही हार्दिक को हटाकर रोहित शर्मा को वापस कमान सौंपेगा?

Credit: Twitter

रोहित क्या करेंगे

    सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा फिर से टीम के कप्तान बनने को तैयार होंगे?

Credit: Twitter

मौके देती है MI

    मुंबई इंडियंस का इतिहास बताता है कि फ्रेंचाइजी नाकामी के बाद हटाती नहीं बल्कि मौके देती है.

Credit: Twitter

कब क्लियर होगी स्थिति

    ऐसे में क्या हार्दिक की कप्तानी जाएगी या बची रहेगी? इस सवाल का जवाब तो सीजन के आगे बढ़ने पर ही मिलेगा.

Credit: Twitter
More Stories