share--v1

IPL 2024 नीलामी से पहले KKR के मेंटर बने गौतम गंभीर, शाहरुख की टीम को दो बार बना चुके हैं चैंपियन

गौतम गंभीर ने दो साल तक LSG के मेंटर की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने में मदद मिली. 2023 में LSG लीग स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रहा था, लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था.

auth-image

IPL 2024 Gautam Gambhir join Kolkata Knight Riders as mentor: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी से पहले गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी हुई है. गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ अपने 2 साल के सफर को खत्म करते हुए एक बार फिर मेंटर के तौर पर  KKR को ज्वाइन किया है. गौतम गंभीर के केकेआर में लौटने पर टीम के को-ऑनर शाहरुख खान ने खुशी जताई है. 

बता दें कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जिताए थे. गौतम गंभीर KKR के मौजूदा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर टीम को तीसरा खिताब दिलाने में मदद करेंगे. KKR के CEO वेंकी मैसूर ने बुधवार को फैसले की घोषणा करते हुए गंभीर को मेंटर की भूमिका सौंपी.

वहीं, नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान ने इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया और गंभीर के फ्रेंचाइजी में आने को 'उनके कप्तान की वापसी' बताया. उधर, गौतम गंभीर भी KKR में वापसी से खुश दिखे, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से KKR स्विच पर मुहर लग गई थी.

LSG के साथ बतौर मेंटर 2 साल जुड़े रहे थे गंभीर

गौतम गंभीर ने दो साल तक LSG के मेंटर की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने में मदद मिली. 2023 में LSG लीग स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रहा था, लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था.

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लखनऊ की टीम से बाहर आने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा- सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और इस यात्रा को यादगार बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति बहुत आभार. मैं इस फ्रेंचाइजी के निर्माण में उनके प्रेरक नेतृत्व और मेरे सभी प्रयासों में उनके जबरदस्त समर्थन के लिए डॉ. संजीव गोयनका को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि टीम भविष्य में चमत्कार करेगी और हर LSG फैन को गौरवान्वित करेगी। सभी को शुभकामनाएं LSG ब्रिगेड.

KKR में वापसी पर क्या बोले गौतम गंभीर?

कोलकाता नाईट राइडर्ड में अपनी वापसी पर गौतम गंभीर ने कहा कि कई चीजें मुझे प्रभावित नहीं करती हैं, मैं बहुत ज्यादा इमोशनल नहीं हूं, लेकिन ये बिलकुल अलग है. जैसा कि मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरी जर्सी को पहनने के बारे में सोच रहा हूं. मैं न केवल KKR में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं खुशी के शहर में वापस आ रहा हूं. मैं वापस आ गया हूं. मैं 23वें नंबर पर हूं. आमी केकेआर.

वहीं, KKR में गंभीर का स्वागत करते हुए, शाहरुख खान ने कहा कि गौतम हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं और हमारे कप्तान एक मेंटर के रूप में, एक अलग अवतार में घर वापस आ रहे हैं. उन्हें बहुत याद किया गया और अब हम सभी चंदू सर का इंतजार कर रहे हैं. गौतम ने टीम में कभी न हार मानने वाली भावना और खेल भावना पैदा की।

बतौर कप्तान दिलाया था केकेआर को खिताब

गंभीर गंभीर ने बतौर कप्तान 2012 और 2014 में केकेआर की टीम को आईपीएल का खिताब जिताया था. वे 2011 में केकेआर की टीम में शामिल हुए थे और 2017 तक टीम के साथ बने रहे थे. बता दें कि कोलकाता की टीम 2022 और 2023 में आईपीएल में 7वें नंबर पर रही थी. 

इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच बार IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. 2014 में खत्म हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में भी केकेआर पहुंची थी. बता दें कि नाइट राइडर्स सपोर्ट स्टाफ का नेतृत्व मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित कर रहे हैं, जिसमें अभिषेक नायर (सहायक कोच), जेम्स फोस्टर (सहायक कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और रयान टेन डोशेट (फील्डिंग कोच) शामिल हैं.