menu-icon
India Daily

'ये नौबत ना आती'...RCB फैंस के लिए अंबाती रायुडू ने की नई पोस्ट , बवाल मचना तय!

IPL 2024, Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने एक नई पोस्ट से आरसीबी के मैनेजमेंट पर फिर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ambati Rayudu
Courtesy: Ambati Rayudu

IPL 2024, Ambati Rayudu: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी के फैंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू आमने-सामने हैं. अब रायुडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नई पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने RCB के फैंस के साथ सहानुभूति जताई है, लेकिन साथ ही टीम मैनेजमेंट और पूर्व कप्तानों पर खूब निशाना साधा. रायुडू का कहना है कि RCB में टीम प्रदर्शन की बजाय व्यक्तिगत आंकड़ों पर ज्यादा महत्व दिया जाता है. इस तरह उन्होंने विराट कोहली पर निशाना साध दिया, जिन्होंने इस सीजन भी सबसे ज्यादा 741 रन बनाए हैं.

अंबाती रायुडू ने नई पोस्ट में क्या लिखा?

अंबाती रायुडू ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा 'RCB के जितने भी समर्थक हैं, उनके लिए मेरा दिल बैठ गया है, क्योंकि वो इतने सालों से लगातार टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. अगर टीम मैनेजमेंट और लीडर्स ने व्यक्तिगत आंकड़ों की बजाय टीम हित को ध्यान में रखा होता तो ये नौबत ना आती और आरसीबी कई सारे टाइटल जीतती.'

फैंस को दी ये सलाह

रायुडू ने आगे लिखा कि 'याद कीजिए कितने सारे बेहतरीन प्लेयर्स को टीम ने जाने दिया. उन्होंने फैंस को सलाह दी है कि  'आप अपनी टीम पर दबाव डालिए कि वो ऐसे प्लेयर्स को वापस लेकर आएं जो टीम के हित को पहले ध्यान में रखें. मेगा ऑक्शन से एक नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है.'



रायुडू ने पिछले सीजन CSK को चैंपियन बनाया था

दरअसल, इस सीजन आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की थी. आखिरी लीग स्टेज में इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया था, जिससे रायुडू बेहद दुखी थे. कॉमेंट्री के दौरान वो भावुक हो गए थे, क्योंकि सीएसके रायुडू की पुरानी टीम है. इस टीम ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था. उस सीजन अंबाती रायुडू भी टीम का हिस्सा थे. इसके बाद जब एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान ने शिकस्त दी तो रायुडू के एक ट्वीट पर बवाल मच गया.

इस बयान पर पहले से ही मचा है बवाल

आरसीबी की हार के बाद रायुडू ने अपने एक बयान में कहा था कि 'अगर आप RCB की बात करें तो केवल पैशन और सेलिब्रेशन से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं. आपको उसके लिए प्लान करना होगा. केवल प्लेऑफ में पहुंचने से आईपीएल की ट्रॉफी नहीं मिलती है. आपको उसी भूख के साथ खेलना होता है, ये मत सोचना कि सिर्फ CSK को हराकर आप आईपीएल ट्रॉफी जीत जाएंगे, आपको अगले साल अब दोबारा कोशिश करनी होगी.' रायुडू के इस ट्वीट पर आरसीबी के फैंस ने उन पर गुस्सा जाहिर किया और ट्रोल कर दिया. 

Topics