menu-icon
India Daily

Ind vs Ban: ग्वालियर में 14 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, स्टेडियम जहां सचिन ने जड़ा था पहला दोहरा शतक

Ind vs Ban: ग्वालियर , इंदौर के होलकर स्टेडियम के साथ मध्य प्रदेश के प्रमुख क्रिकेट केंद्रों में से एक है. यहां कई मैच यादगार मैच खेले गए हैं. ग्वालियर का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 25 जून 1988 को हुआ था, जब शहर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था.

auth-image
India Daily Live
Shrimant Madhav Rao Scindia Cricket
Courtesy: Social Media

Ind vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेला जाएगा. पहला मुकाबला ग्वालियर में होना है. ग्वालियर में 14 वर्षों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी, लेकिन मैच पहले पहले वाले स्टेडियम में नहीं होगा. मुकाबला  माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये स्टेडियम 6 अक्टूबर को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा.

ग्वालियर , इंदौर के होलकर स्टेडियम के साथ मध्य प्रदेश के प्रमुख क्रिकेट केंद्रों में से एक है. यहां कई मैच यादगार मैच खेले गए हैं. ग्वालियर का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 25 जून 1988 को हुआ था, जब शहर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था. इसका नाम रूप सिंह के नाम पर रखा गया था, जो 1932 और 1936 में दो बार हॉकी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रहे थे. रूप सिंह भारतीय हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद के छोटे भाई भी थे.

ग्वालियर स्टेडियम के बारे में कुछ फैक्ट

  • रूप सिंह स्टेडियम ने 1996 में मुंबई और दिल्ली के बीच पहला और एकमात्र दिन-रात्रि रणजी ट्रॉफी फाइनल भी आयोजित किया था. मुंबई ने पहली पारी की बढ़त के साथ जीत हासिल की.
  • ग्वालियर भारत का एकमात्र ऐसा मैदान भी है जहां मेजबान टीम ने लगातार दो दिन मैच खेले हैं. भारत ने 4 और 5 मार्च 1993 को दो वनडे मैचों में इंग्लैंड की मेज़बानी की थी. 2010 में यहां आयोजित अंतिम वनडे में  सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले प्लेयर बने थे.
  • भारत ने 22 वर्षों में कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 12 वनडे मैचों में आठ टीमों की मेज़बानी की है, जिसमें से आठ में उसे जीत मिली है. इसने 1996 के वनडे विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच की मेज़बानी भी की थी.
  • कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित आखिरी बड़ा मैच 2022 ईरानी कप में मध्य प्रदेश और शेष भारत के बीच मुकाबला था. आरओआई की टीम ने 238 रन की जीत के साथ खिताब जीता, जिसमें मौजूदा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैच में दोहरा शतक और शतक बनाया.