menu-icon
India Daily

IND vs BAN: हार्दिक की बॉलिंग से खुश नहीं मोर्ने मोर्केल, नेट्स में हुई लंबी बातचीत

IND vs BAN: ग्लालियर में होने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. खासकर के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में तेज गेंदबाजों ने प्रैक्टिस की. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्कल हार्दिक की गेंदबाजी से खुश नहीं नजर आ रहे थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
hardik bowling
Courtesy: Social Media

टेस्ट सीरीज के जीतने के बाद भारत अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा. भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया किया था. अब छोटे फॉर्मेट की बारी है. टी20 में भारतीय टीम बदली हुई नजर आएगी. कई बड़े सितारे टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. टीम में हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई है. 

IND vs BAN:  हार्दिक को हाल ही में लाल गेंद से अभ्यास करते हुए देखा गया था, जिससे इस प्रारूप में उनकी संभावित वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. हालांकि, भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने दावा किया कि सफेद गेंद उपलब्ध नहीं थी, जिससे ऑलराउंडर को लाल गेंद से गेंदबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

हार्दिक की गेंदबाजी से खुश नहीं दिखे मोर्केल

ग्लालियर में होने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. खासकर के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में तेज गेंदबाजों ने प्रैक्टिस की. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्कल हार्दिक की गेंदबाजी से खुश नहीं नजर आ रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोर्कल भी हार्दिक की स्टंप के करीब गेंदबाजी से 'नाखुश' थे और हर गेंद के बाद ऑलराउंडर के कानों में लगातार बातें कर रहे थे.

छोटे फॉर्मेट के अहम प्लेयर है हार्दिक

ऐसा लग रहा था कि मोर्कल हार्दिक के रिलीज प्वाइंट के बारे में बात कर रहे थे और इस ऑलराउंडर ने इस फीडबैक को खेल भावना से लिया. हार्दिक छोटे फॉर्मेट टीम के अहम प्लेयर हैं. ऑलराउंडर टीम के लिए नियमित रूप से वनडे भी खेलते थे, लेकिन उन्हें इस साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की पचास ओवर की सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हार्दिक को वनडे प्रारूप के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है।

हार्दिक आखिरी वनडे मैच पिछले साल विश्व कप के दौरान घरेलू मैदान पर खेला था. चोट के कारण हार्दिक टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. फिटनेस उनके लिए लंबे समय से समस्या रहा है. बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. टेस्ट टीम एक बार फिर रोहति और कोली की वापसी होगी.