menu-icon
India Daily

पहले युवराज सिंह को गला काटने की दी धमकी, अब बॉक्सर बन चुका है ये शख्स

Yuvraj Singh: 2007 में युवराज सिंह का गला काटने की धमकी देने वाला शख्स आज कई बड़े बॉक्सिंग दिग्गजों को मात दे चुका है . आइए जानते हैं कौन है वो शख्स?

Yuvraj Singh
Courtesy: Credit: India daily live

Yuvraj Singh:  '6 गेंदों में 6 छक्के' साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप सभी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में बसा होगा.इस टूर्नामेंट में युवा एमएस धोनी की कप्तानी में भारत आगे बढ़ता रहा. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में युवराज सिंह ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. इस ओवर से पहले युवराज का एंड्रयू फ्लिंटॉफ से झगड़ा हुआ था. इसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने क्रिकेट छोड़ दिया और बॉक्सर बन गए. इतना ही काफी नहीं था तो फ्लिंटॉफ ने कई खेलों में अपनी किस्मत आजमाई .

क्रिकेट छोड़ बॉक्सिंग में आजमाई किस्मत

फ्लिंटॉफ क्रिकेट छोड़ने के बाद बॉक्सिंग की रिंग में उतर गए.इस दौरान उन्होंने कई बड़े खिलाडियों को हराया. एक समय था जब इंग्लैंड के प्रोफेशनल बॉक्सरों में एंड्रयू का नाम लिया जाता था. एंड्रयू ने अमेरिका के जाने माने मुक्केबाज रिचर्ड डॉसन को भी मात दी थी. बॉक्सिंग के बाद उन्होंने शतरंज में भी किस्मत आजमाई थी.

 

साल 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में युवराज और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच झड़प हो गई. युवराज ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले का खुलासा किया और कहा बल्लेबाजी करने के दौरान एंड्रयू ने कहा तुम्हारा शॉर्ट बहुत घटिया था. जिसके जवाब में युवराज ने एंड्रयू  को घटिया बोल दिया. झड़प इतना बढ़ गया कि एंड्रयू ने युवराज को गला करने की धमकी दी. इस झगडे के बाद युवी ने स्टूअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों में 6 छक्के मारे, जो आगे चल के विश्व रिकॉर्ड बन गया.

क्रिकेट के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बॉक्सिंग की और फिर इंग्लैंड के लिए शतरंज खेला. एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इससे आराम नहीं मिला और उन्होंने कई अन्य खेलों में अपनी किस्मत आजमाई .