menu-icon
India Daily

INDW vs NZW: विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 53 रन से रौंदा

भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप के लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. टीम ने गुरुवार को राउंड रॉबिन मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) से हराया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
INDW vs NZW
Courtesy: Social Media

INDW vs NZW: भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप के लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. टीम ने गुरुवार को राउंड रॉबिन मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) से हराया. इसी के साथ इंडिया विमेंस नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई. वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका बाहर हो गई.

सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की 212 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर भारत ने 49 ओवरों में तीन विकेट पर 340 रन बनाए. डकवर्थ-लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवरों में 325 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन वे आठ विकेट खोकर 271 रनों पर सिमट गए. इस 53 रनों की शानदार जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि न्यूजीलैंड का सफर समाप्त हो गया.

मंधाना-रावल ने जड़ा शतक

मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन के टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी चुनने से हुई. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को महंगा साबित कर दिया. स्मृति मंधाना ने अपनी परिपक्व बल्लेबाजी से 95 गेंदों पर 109 रनों की मास्टरपीस पारी खेली, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे. यह उनका वनडे में 14वां शतक था, जो उन्हें मेग लैनिंग के रिकॉर्ड से बस एक कदम पीछे छोड़ गया. वहीं, उभरती हुई प्रतिभा प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 122 रनों का धैर्यपूर्ण योगदान दिया, जिसमें 13 चौके और दो छक्के लगाए. 

बारिश के कारण भारतीय पारी 48वें ओवर के बाद रुकी, लेकिन जेमिमाह रॉड्रिग्स ने वापसी के बाद आग उगल दी. उन्होंने 55 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर मात्र 10 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि ऋचा घिड़े ने चार रनों का योगदान दिया. 

न्यूजीलैंड की पारी

संशोधित लक्ष्य के पीछा में उतरी न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स मात्र एक रन पर आउट हो गईं. जॉर्जिया प्लिमर ने 25 गेंदों पर 30 रन जोड़े, लेकिन रेणुका सिंह ने उन्हें जल्दी पवेलियन भेज दिया. कप्तान सोफी डिवाइन छह रनों पर नाकाम रहीं, जबकि अमेलिया केर ने 53 गेंदों पर 45 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. मैडी ग्रीन 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर लौटीं. ब्रूकी हैलीडे ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 84 गेंदों पर 81 रन जड़े. गेंदबाजी में भारत से क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को 1-1 विकेट मिला.