India vs Pakistan u19: भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम पाकिस्तान अंडर-19 टीम से ग्रुप ए का मैच खेला जा रहा है. भारत इस टूर्नामेंट में सबसे सफल देश है क्योंकि भारत ने 8 बार खिताब जीता है. जबकि पाकिस्तान ने केवल एक बार ही ये खिताब अपने नाम किया है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी एक-एक बार एशिया कप जीता है.
शाहजेब खान छह लगाने के मूड में हैं. उन्होंने हार्दिक राज के एक ओवर में तीन शानदार छक्के जड़े. पाकिस्तान का स्कोर अब 43 ओवरों के बाद 240/2 है, जिसमें शाहजेब खान ने 126 गेंदों में 135 रन बनाये, जबकि मोहम्मद रियाजुल्लाह 32 गेंदों पर 27 रन बना रहे हैं. इससे पहले, शाहजेब और रियाजुल्लाह के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की मजबूत साझेदारी हुई, जिससे पाकिस्तान ने 42 ओवरों के बाद 217/2 का स्कोर हासिल किया.
भारत की कप्तानी उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद आमन कर रहे हैं. खास बात यह है कि 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इस मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल एग्रीमेंट हासिल किया है. भारतीय टीम में तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ, केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान और कर्नाटक के बल्लेबाज हार्दिक राज और समर्थ नगराज जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम में चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले वर्जन में भी हिस्सा लिया था. इस टीम की कप्तानी साद बैग कर रहे हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो, दोनों ने चार-चार मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ हुआ था. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबले होते हैं और इस बार भी उम्मीद है कि मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत अंडर-19: आयुष महात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद आमन, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नगराज, युधाजित गुहा
पाकिस्तान अंडर-19: शाहजेब खान, उस्मान खान, साद बैग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फैहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुहान, अली रजा, उमर जैब, नवेद अहमद खान
मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट: यह मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी समेत सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला हर साल के मुकाबले ज्यादा दिलचस्प हो सकता है, खासकर जब दोनों टीमों के पास इस बार युवा खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम है.