menu-icon
India Daily

NZ vs Eng: ऐतिहासिक करिश्मा! टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9000 रन बनाने वाले पांचवे क्रिकेटर बने केन विलियमसन

NZ vs Eng: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले दिन 319 रन बनाए, लेकिन 348 पर पारी समेटी. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 171 रनों की पारी से 499 रन बनाए. तीसरे दिन न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, लेकिन केन विलियमसन ने 9000 टेस्ट रन पूरे किए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kane Williamson

NZ vs Eng Test Match: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है, जो 28 नवंबर से शुरू हुआ है. पहले दिन न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए, लेकिन इसके बाद टीम ने अपनी पहली पारी 348 रनों पर समेट दी. इंग्लैंड ने शानदार पलटवार करते हुए हैरी ब्रूक की 171 रनों की शानदार पारी के दम पर 499 रन बनाए. वहीं, ऑली पोप ने 77 और बेन स्टोक्स ने 80 रन बनाए.

तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही, जब टीम ने 23 रन पर ही दोनों बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 62/2 तक पहुंचाया. इस दौरान, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

9000 रन पूरे कर बनाया इतिहास:

केन विलियमसन ने जैसे ही दूसरी पारी में 26वां रन पूरा किया, वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9000 रन बनाने वाले 19वें बल्लेबाज भी बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने अपने 103वें टेस्ट मैच में हासिल की. विलियमसन ने 182वीं पारी में 9000 रन पूरे किए, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9000 रन बनाने वाले पांचवे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए.

केन विलियमसन से पहले स्टीव स्मिथ, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा और यूनिस खान ने 9000 रन सबसे तेज पूरे करने का कारनामा किया था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद केन विलियमसन ने साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं.

यहां सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट नीचे दी गई है:

रैंक बल्लेबाज मैचों की संख्या
1 स्टीव स्मिथ 99
2 ब्रायन लारा 101
3 कुमार संगकारा 103
4 यूनिस खान 103
5 केन विलियमसन 103