menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को मिली जगह

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले ही भारत को झटका लगा है, क्योंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं और उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई है. यह मुकाबला सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और राजनीतिक तनाव के साये में खेला जा रहा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
hardik pandya
Courtesy: x

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से मैदान से बाहर की कहानियों और विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है. एशिया कप 2025 का फाइनल भी इससे अलग नहीं है. आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’, खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक विवाद और मैदान पर गरमाहट ने इस मैच को महज क्रिकेट से कहीं ज्यादा बड़ा बना दिया है.

वहीं फाइनल से ठीक पहले भारत के लिए हार्दिक पांड्या का बाहर होना बड़ा झटका है. वॉर्म-अप के दौरान वे ट्रेनिंग गियर की बजाय जॉगर्स में दिखे और संकेत साफ था कि वे खेलने की स्थिति में नहीं हैं. उनकी जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया है. पांड्या का न होना भारत की बैटिंग और बॉलिंग बैलेंस दोनों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि वे टीम के भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं.

तनाव और मनोवैज्ञानिक जंग

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट टकराव हमेशा राजनीतिक और भावनात्मक परतों से भरा होता है. ग्रुप स्टेज में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से परहेज किया था, जिससे विवाद खड़ा हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अभ्यास के दौरान भारतीय टीम और फैन्स को भड़काने की कोशिश की. दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम हमले में शहीद जवानों को समर्पित किया. इन घटनाओं ने मैच को और संवेदनशील बना दिया है.

पाकिस्तान का आत्मविश्वास और भारत की कमजोरियां

पाकिस्तान की टीम अब तक टूर्नामेंट में भारत को छोड़कर सभी को हरा चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 135 रन का बचाव करना उनके गेंदबाजों के आत्मविश्वास को बढ़ा गया है. दूसरी ओर, भारत ने सुपर-4 चरण में कमजोरियां दिखाई हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. श्रीलंका तो लगभग जीत ही गया था, लेकिन भारत सुपर ओवर में किसी तरह मैच निकाल पाया. यह स्थिति बताती है कि भारत अजेय नहीं है और पाकिस्तान इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है.

कुलदीप और अभिषेक से उम्मीदें

भारत के पास इस समय दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो निर्णायक साबित हो सकते हैं – कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा. कुलदीप की गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. वहीं, अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 309 रन बनाए हैं, वह भी 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारत के लिए मैच का रुख बदल सकती है. यदि फाइनल में भी उनका बल्ला चला, तो भारत खिताब जीतने की ओर मजबूती से बढ़ सकता है.