menu-icon
India Daily

India vs Malaysia, Hockey Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, सुपर-4 में टॉप पर पहुंची इंडिया

बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सुपर 4 मैच में भारत ने मलेशिया पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India vs Malaysia, Hockey Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सुपर 4 मैच में भारत ने मलेशिया पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की.  भारत की ओर से मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वें मिनट) और विवेकसागर प्रसाद (38वें मिनट) ने गोल दागे. 

पहले क्वार्टर में मलेशिया की बढ़त के साथ भारत को शुरुआती झटके लगे. मलेशिया ने आक्रामक रुख दिखाया और शफीक हसन के शानदार खेल ने खेल शुरू होने के एक मिनट से भी कम समय में उन्हें पहली सफलता दिलाई. हालांकि, मनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में बराबरी का गोल करके भारत को वापसी दिलाई। बाद में सुखजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा ने भी दो और गोल दागे. तीसरे क्वार्टर में विवेक प्रसाद सागर ने भी शानदार गोल करके भारत का स्कोर 4-1 कर दिया.  

भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम की इस जीत में खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल और रणनीतिक खेल का बड़ा योगदान रहा. मनप्रीत सिंह ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और महत्वपूर्ण समय पर गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई. सुखजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा ने मध्य क्वार्टर में तेजी दिखाई, जिसने मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया. विवेकसागर प्रसाद का गोल इस मुकाबले का अंतिम गोल साबित हुआ, जिसने भारत की जीत को पक्का कर दिया.

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही है. भारत ने ग्रुप-स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते थे.सुपर-चार स्टेज में भारत का पहला मुकाबला साउथ कोरिया से हुआ, जो 2-2 से ड्रा रहा.