menu-icon
India Daily

स्टोक्स ने लॉर्ड्स में दोहराई 6 साल पुरानी स्क्रिप्ट , तब पहली बार बनाया था वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन और आज दिलाई ऐतिहासिक टेस्ट जीत

लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India vs England Lords Test Ben Stokes becomes Player of the Match history repeated after 6 years

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक बार फिर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने भारत के खिलाफ रोमांचक टेस्ट मैच में 77 रन की शानदार पारी खेली और 5 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह लॉर्ड्स में उनका चौथा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा है.  

दोहराई 6 साल पहले की कहानी

आपको बता दें कि छह साल पहले, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था. उस दिन उन्होंने माफी मांगने के लिए हाथ उठाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने जीत का जश्न मनाने के लिए मुट्ठियां तानीं. उस मैच में भी बेन स्टोक्स मैन ऑफ द मैच बने थे.

रोमांचक मुकाबले में भारत की हार

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद के बाद  इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में शानदार वापसी की और 192 रनों का बचाव करते हुए भारत को 170 रनों पर समेट दिया. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह भारत को हार से नहीं बचा सके. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसमें जो रूट का शतक (100) और जेमी स्मिथ (51) व ब्रायडन कार्स (56) की पारियां शामिल थीं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए. जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल (100), ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) चमके. दूसरी पारी में इंग्लैंड 192 रनों पर सिमट गया, जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 170 रनों पर ढेर हो गया.  

इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे ढेर हुई टीम इंडिया

मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबदबा बनाया. स्टोक्स ने 44-8-111-5 के आंकड़े दर्ज किए, जबकि भारत की बल्लेबाजी लंच तक 112/8 पर सिमट गई. भारत को जिताने के लिए रविंद्र जडेजा ने भरपूर प्रयास किया और एक छोर को संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और अंत में मोहम्मद सिराज का विकेट गिरते ही भारतीयों के चेहरे मायूस हो गए और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत लिया.