इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक बार फिर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने भारत के खिलाफ रोमांचक टेस्ट मैच में 77 रन की शानदार पारी खेली और 5 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह लॉर्ड्स में उनका चौथा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा है.
दोहराई 6 साल पहले की कहानी
आपको बता दें कि छह साल पहले, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था. उस दिन उन्होंने माफी मांगने के लिए हाथ उठाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने जीत का जश्न मनाने के लिए मुट्ठियां तानीं. उस मैच में भी बेन स्टोक्स मैन ऑफ द मैच बने थे.
1st inns: an important 44
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 14, 2025
2nd inns: 2 wickets + a direct-hit to remove Pant
3rd inns: 33 CRUCIAL runs (England won by 22)
4th inns: 3 wickets, including KL Rahul
Bowler. Batter. Fielder. Captain. Fighter. Player of the Match. BEN STOKES 💥🔥 pic.twitter.com/Il7pJqgBTd
रोमांचक मुकाबले में भारत की हार
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में शानदार वापसी की और 192 रनों का बचाव करते हुए भारत को 170 रनों पर समेट दिया. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह भारत को हार से नहीं बचा सके. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसमें जो रूट का शतक (100) और जेमी स्मिथ (51) व ब्रायडन कार्स (56) की पारियां शामिल थीं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए. जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल (100), ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) चमके. दूसरी पारी में इंग्लैंड 192 रनों पर सिमट गया, जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 170 रनों पर ढेर हो गया.
इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे ढेर हुई टीम इंडिया
मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबदबा बनाया. स्टोक्स ने 44-8-111-5 के आंकड़े दर्ज किए, जबकि भारत की बल्लेबाजी लंच तक 112/8 पर सिमट गई. भारत को जिताने के लिए रविंद्र जडेजा ने भरपूर प्रयास किया और एक छोर को संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और अंत में मोहम्मद सिराज का विकेट गिरते ही भारतीयों के चेहरे मायूस हो गए और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत लिया.