menu-icon
India Daily

IND vs ENG: सर जडेजा ने इंग्लैंड में रच दिया इतिहास, पंत, गांगुली के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़कर न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
jadeja
Courtesy: x

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़कर न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में यह उनका चौथा अर्धशतक है, जिसने उन्हें भारत के दिग्गजों की सूची में ऊंचा स्थान दिलाया.

इंग्लैंड में लगातार पांच अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम है. इस सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे, जिन्होंने चार लगातार अर्धशतक बनाए थे. अब रवींद्र जडेजा ने भी चार अर्धशतकों के साथ "दादा" के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जडेजा की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है.

स्टोक्स की गेंद पर जडेजा का करारा जवाब

मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शॉर्ट और ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद फेंकी. जडेजा ने इस गेंद पर शानदार स्लैश शॉट खेला, जिसने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और स्लिप कॉर्डन के ऊपर से चार रनों के लिए दौड़ गई. यह चौका "आज के मैच की सबसे जोरदार" बाउंड्री थी, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया. हर रन और डॉट बॉल पर दर्शकों की जयकार गूंज रही थी, लेकिन जडेजा के इस शॉट ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया.

संयमित जश्न, अटूट फोकस

अर्धशतक पूरा करने के बाद जडेजा ने अपनी प्रसिद्ध तलवारबाजी का जश्न नहीं मनाया. उनकी यह "संयमित प्रतिक्रिया उनके फोकस और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाती है." इस पारी के जरिए जडेजा ने न केवल स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया, बल्कि भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति में भी संभाला. उनकी यह पारी टीम इंडिया के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करने में अहम रही.