menu-icon
India Daily

India vs England, 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं अर्शदीप सिंह, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज

India vs England 1st T20I: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 95 विकेट लिए हैं. अगर वे 5 विकेट और अपने नाम कर लेते हैं, तो 100 विकेट पूरे सर लेंगे. इसी के साथ सिंह टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगें.

Arshdeep Singh
Courtesy: @arshdeepsinghh

India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाना है. इस सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाने हैं और श्रृंखला के दौरान भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं. बता दें कि सिंह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं.

ऐसे में इस खिलाड़ी के पास इंग्लैंड के खिलाफ एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का बड़ा मौका है. अर्शदीप ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी की है औप उन्होंने टी-20 विश्व कप की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब उनके पास स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है.

अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास

दरअसल, टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज है. चहल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए 96 विकेट अपने नाम किए हैं. तो वहीं अर्शदीप के नाम पर 95 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में अगर तेज गेंदबाज एक और विकेट अपने ना कर लेते हैं, तो वे चहल की बराबरी कर लेंगेस जबकि 2 विकेट लेने के साथ ही वे चहल से आगे निकल जाएंगे.

अगर अर्शदीप इस सीरीज के 5 मैचों के दौरान 5 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो उनके भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में 100 विकेट हो जाएंगे. इसी के साथ वे टीम इंडिया के लिए 100 विकेट लेने वाले इस फॉर्मेट में पहले गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया है.

कोलकाता में खेला जाएगा पहला मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ पिछले 14 सालों से कोई भी टी-20 सीरीज में जीत हासिल नहीं कर सकी है और ऐसे में उनके लिए यहां पर बड़ी चुनौती होने वाली है.