IND vs AUS Live Score: विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली, इसके बावजूद भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी बॉल तक संघर्ष करना पड़ा.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 209 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने 52, मैथ्यू शॉर्ट ने 13, जोश इंगलिस ने 110, मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 7 और टिम डेविड ने नाबाद 19 रन बनाए.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 21, रुतुराज गायकवाड़ ने 0, ईशान किशन ने 58, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80, तिलक वर्मा ने 12, अक्षर पटेल ने 0, रवि बिश्नोई ने जीरो, अर्शदीप सिंह ने 0 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह 22 और मुकेश कुमार 0 रन बनाकर नाबाद रहे.
ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला, कैसा खेलेगी विशाखापट्टनम की पिच?