India vs Australia AFC Asian Cup 2023: AFC एशियन कप फुटबॉल के ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारत को हार मिली है. कतर के अल रेयान शहर के अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया. जैकसन इरविन ने 50वें मिनट में पहला गोल स्कोर दागा. 73वें मिनट में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी जॉर्डन बोस ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. भारत की ओर से कई बार गोल की कोशिश की गई लेकिन भारतीय खिलाड़ा नेट में गोल दागने में कामयाब नहीं हुए.
भारत ग्रुप में एक हार के साथ आखिरी स्थान पर आ गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 3 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गया. भारत के अगले दो मुकाबले 18 जनवरी को उज्बेकिस्तान और 23 जनवरी को सीरिया के खिलाफ खेले जाने है. पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया की स्टार्टिंग इलेवन
मैथ्यू रायन (कप्तान और गोलकीपर), गेथिन जोन्स, हैरी सॉटर, काई रोवेल्स, अजीज बेहिच, कीनू बैकस, जैकसन इरविन, कॉनर मेटकाल्फ, मार्टिन बोयेल, क्रेग गुडविन और मिचेल ड्यूक.
भारत की स्टार्टिंग इलेवन
गुरप्रीत सिंह संधु (गोलकीपर), राहुल भेके, सुभाशीष बोस, संदेश झिंगन, सुरेश, मनवीर सिंह, सुनील छेत्री (कप्तान), ललिनजुआला चांगटे, लालेंगमाविया राल्ते, निखिल पूजारे, दीपक तंगरी.