IND W vs PAK W: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों का मुकाबला हो रहा है. कोलंबो में पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. कोलंबो के मैदान पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है. मैच में मक्खियों और मच्छरों ने अटैक कर दिया.
फिल्ड में इसके कीड़े आ गए की बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया. कीड़ों के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा है. इनसे परेशान होकर खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं. पिछली बार पाकिस्तानी प्लेयर्स स्प्रे का छिड़काव करते नजर आई थीं.
🚨 BIG Breaking
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) October 5, 2025
Pakistan women’s team was caught spraying some kind of drug on the ground during the India vs Pakistan World Cup match to make Indian women players feel dizzy. Umpires tried to stop them, but they didn’t listen.
Disgusting act by Pakistan women’s team 🤢 pic.twitter.com/jocyfr36cs
खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने के लिए कहा गया ताकि अधिकारी आउटफील्ड पर कीट नाशक का छिड़काव कर सकें. पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान पर कीड़ों की संख्या बढ़ गई है, जिससे खेल में बाधा आ रही है और खिलाड़ियों की एकाग्रता प्रभावित हो रही है.
नो हैंडशेक पॉलिसी पर कायम रही टीम
टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. इससे पहले मेंस एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था. इससे टीम को चैंपियन बनने के बाद भी बिना ट्रॉफी के लौटना पड़ा था.