menu-icon
India Daily

141 गेंद में 314 रन... भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 210 रन सिर्फ सिक्स जड़कर बनाए

हरजस सिंह ने सिर्फ 141 गेंदों पर 314 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 35 छक्के शामिल थे. अब वह न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरे शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ियों में केवल फिल जैक्स (321) और विक्टर ट्रम्पर (335) के साथ हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Indian-origin Australian batsman
Courtesy: Social Media

Harjas Singh: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने 141 गेंद में 314 रनों की तूफानी पारी खेली है. भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियन बैटर हरजस सिंह ने शनिवार को इतिहास रच दिया. उन्होंने सीमित ओवरों के ग्रेड क्रिकेट में एक शानदार तिहरा शतक जड़ा. पैटर्न पार्क में सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेलते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पूरे क्रिकेट जगत को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मंत्रमुग्ध कर दिया. हरजस ग्रेड-लेवल क्रिकेट के सीमित ओवरों के प्रारूप में तिहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.

उन्होंने सिर्फ़ 141 गेंदों पर 314 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 35 छक्के शामिल थे. अब वह न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरे शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ियों में केवल फिल जैक्स (321) और विक्टर ट्रम्पर (335) के साथ हैं.

माता-पिता भारतीय 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जन्मे इस युवा स्टार की जड़ें भारत में हैं. उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं और 2000 में चंडीगढ़ से सिडनी आकर बस गए थे. हरजस ने दक्षिण अफ्रीका में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 2024 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भी सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने उस मैच में 64 गेंदों पर 55 रन बनाए थे. यह उस मैच में ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर था और उन्होंने 253 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

हरजस ने कहा कि निश्चित रूप से, यह अब तक की मेरी सबसे क्लीन बॉल-स्ट्राइकिंग है. यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे गर्व है क्योंकि मैंने ऑफ-सीजन में अपनी पावर-हिटिंग पर काफी काम किया है, और आज इसे कर दिखाना काफी खास था. मैंने पिछले एक-दो सीजन गंवा दिए हैं, क्योंकि मैं अपने खेल से बाहर की चीज़ों की चिंता में डूबा रहा. लेकिन मुझे लगता है कि मैं सिर्फ़ अपने खेल के बारे में चिंता करने लगा हूं.