menu-icon
India Daily

शुभमन गिल बनेंगे महान कप्तान! वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने स्टार बल्लेबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Shubman Gill ODI Captain: स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऐसे में गिल की कप्तानी को लेकर पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने बड़ा बयान दिया है.

Shubman Gill
Courtesy: X

Shubman Gill ODI Captain: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था और अब शनिवार को उन्हें वनडे की कप्तानी भी सौंप दी गई है. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कमान संभाली है. तो वहीं गिल को टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. ऐसे में उन्हें भारत के अगले तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.

गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद से ही रोहित के फैंस में नाराजगी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब इस बीच उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का मानना कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सही कदम उठाया है और गिल एक बेहतर कप्तान के रूप में उभरेंगे.

एरोन फिंच ने शुभमन गिल को लेकर दिया बयान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, "शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने कप्तानी में अपनी क्षमता दिखाई है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह से कप्तानी की उन्होंने दिखाया कि वे किस तरह के कप्तान हैं. भारत को भविष्य में आगे ले जाने के लिए वे सबसे बेहतर विकल्प हैं."

गौरतलक हो कि गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मौचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था और इससे पहले उन्होंने कभी भी भारत की इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की थी. इसके बाद भी भारत ने उनकी अगुवाई में टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया था. गिल के इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी दिया बयान

फिंच ने रोहित और विराट पर बात करते हुए कहा, "एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर आप चाहंगे कि वे दोनों आगे खेलते रहें. शुभमन गिल के लिए भी यह बेहतर होगा कि रोहित और विराट खेलते रहें और इससे गिल को भी सीखने को मिलेगा. बड़े टूर्नामेंट में इन दोनों के होने से टीम में एक शांति बनी रहेगी और उनका अनुभव मैदान के भीतर और बाहर भी काम आएगा."