menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W: ब्लू की जगह पिंक में नजर आएगी टीम इंडिया, BCCI ने अचानक क्यों बदल दिया जर्सी का रंग?

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सामने है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ब्लू की जगह पिंक जर्सी में मैदान पर उतरी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया ने अपनी जर्सी की रंग अचानक से क्यों बदल दिया है।

mishra
IND W vs AUS W: ब्लू की जगह पिंक में नजर आएगी टीम इंडिया, BCCI ने अचानक क्यों बदल दिया जर्सी का रंग?
Courtesy: @BCCIWomen

IND W vs AUS W, Why India Women Team wear pink Jersey: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 सितंबर, शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में खास पिंक जर्सी में मैदान पर उतरेगी. यह खास जर्सी न केवल मैच की अहमियत को बढ़ाएगी बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देगी. बीसीसीआई ने इस बदलाव के पीछे का कारण ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देना बताया है. 

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, प्रतीक्षा रावल और स्नेह राणा पिंक जर्सी में नजर आईं. इस वीडियो के साथ बीसीसीआई ने लिखा, "तीसरे वनडे में #TeamIndia खास पिंक जर्सी पहनेगी ताकि ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके." 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच

यह मैच सिर्फ जर्सी के रंग बदलने तक सीमित नहीं है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर है, और तीसरा वनडे निर्णायक है. भारतीय महिला टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि 30 सितंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले यह भारत का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच होगा. 

भारत की तेज गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी इस सीरीज में शानदार रही है लेकिन मिडिल ऑर्डर अभी तक पूरी तरह से लय में नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ अगर भारत का मिडिल ऑर्डर रन बना पाता है, तो यह विश्व कप से पहले टीम के लिए बड़ा आत्मविश्वास लेकर आएगा.

पिंक जर्सी का संदेश और प्रेरणा

पिंक जर्सी सिर्फ एक रंग नहीं बल्कि एक संदेश है. यह ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने और इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने का प्रतीक है. भारतीय टीम इस खास जर्सी में न केवल मैदान पर जीत के लिए लड़ेगी बल्कि समाज को एक बेहतर संदेश भी देगी.  

यह मैच भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल हो सकता है. अगर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया यह सीरीज जीत लेती है, तो यह विश्व कप से पहले एक बड़ा बयान होगा. दिल्ली का यह मुकाबला न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि सामाजिक जागरूकता के लिए भी यादगार रहेगा.