menu-icon
India Daily

वेस्टइंडीज दौरे पर क्यों नहीं चुने गये रिंकू, गायकवाड़ और जितेश शर्मा, इस सीरीज में मिल सकता है मौका

india vs west indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया है. वेस्टइंडीज दौरे के लिये हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम में जहां युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है तो वहीं पर तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम में जगह मिली

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
वेस्टइंडीज दौरे पर क्यों नहीं चुने गये रिंकू, गायकवाड़ और जितेश शर्मा, इस सीरीज में मिल सकता है मौका

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया है. वेस्टइंडीज दौरे के लिये हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम में जहां युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है तो वहीं पर तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम में जगह मिली है.

भारतीय चयन समिति ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 विश्वकप के बाद से लगातार टीम से बाहर ही रखा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अगले टी20 विश्वकप से पहले सेलेक्टर्स एक युवा टीम तैयार करना चाहते हैं. इसी को देखते हुए लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.

क्यों नहीं मिला रिंकू को मौका

हालांकि टीम का ऐलान करने के बाद जहां तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल के चयन पर दिग्गजों ने खुशी जताई है तो वहीं पर रिंकू सिंह समेत कुछ खिलाड़ियों को जगह न मिलने पर नाराजगी भी जताई है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए जायसवाल और तिलक वर्मा को आईपीएल में किये गये अपने प्रदर्शन का इनाम मिला है लेकिन आज हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे.

आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा की भारतीय टी20 टीम में वापसी नहीं हो सकी लेकिन सबसे मुश्किल फैसला तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के बीच रहा जिन्होंने आईपीएल 2023 में एक जैसा प्रदर्शन किया और फिनिशर का रोल निभाया. ऐसे में चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मैच फिनिश करने के दम को तवज्जो दिया और तिलक वर्मा के टॉप-4 में रनों का अंबार लगाने की काबिलियत को तरजीह देते हुए उन्हें टीम में मौका दिया.

इन मुकाबलों के लिए चुने जा सकते हैं रिंकू सिंह

रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज सीरीज के महज एक हफ्ते बाद ही भारत को आयरलैंड का दौरा करना है जिसमें रिंकू सिंह को मौका मिलने की काफी उम्मीद है. इसके साथ ही बीसीसीआई को भारतीय टीम के एशियन गेम्स में खेलने पर भी फैसला लेना है, जहां पर वो अपनी बी स्ट्रिंग टीम को भेज सकती है. अगर ऐसा होता है तो रिंकू सिंह के लिए यह काफी बड़ा मौका साबित होगा.

ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं मिला मौका

रिंकू सिंह के टीम में शामिल न किये जाने से बड़ा सवाल ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका न मिल पाना है. पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने टी20 प्रारूप में दमदार बल्लेबाजी की है और आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी रहे. इसके पीछे दो संभावित कारण हो सकते हैं, पहला कि जैसे ही चयनकर्ताओं ने जायसवाल, शुबमन गिल और इशान किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुनने का फैसला किया चौथे ओपनर का शामिल करने की जगह नहीं बची.

दूसरा कारण रिंकू से मिलता जुलता है जिसके तहत ऋतुराज पहले ही टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं, यानि कि उन्हें आयरलैंड दौरे और एशियन गेम्स के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है.

बिना डेब्यू किये कैसे बाहर हुए जितेश शर्मा

टीम सेलेक्शन में एक और खिलाड़ी जिसकी किस्मत खराब रही वो हैं विदर्भ के जितेश शर्मा जो कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बने थे. लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जितेश ने पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स के लिए बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है.