IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना घर पर टेस्ट सीरीज खेलने उतरने वाली है. टीम इंडिया ने इसी साल इंग्लैंड का भी दौरा किया था, जहां पर सभी युवा खिलाड़ी शामिल थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी से सीरीज को ड्रॉ किया था. उस सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे. ऐसे में अब घर पर इन दोनों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की पहली सीरीज होने वाली है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होने वाली है.
शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और ऐसे में वह इस सीरीज में भी कप्तानी करने वाले हैं. यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरने वाली है. इससे पहले वे दोनों भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वे इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. तो वहीं बैकअप विकेटकीपर के रूप में एन. जगदीशन का नाम टीम में शामिल है.
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.