menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'SORRY! दुबई आकर ले जाएं ट्रॉफी-मेडल', ACC की मीटिंग में BCCI से बोले मोहसिन नकवी

Asia Cup 2025, Mohsin Naqvi: भारतीय टीम के एशिया कप 2025 में जीत के बाद महोसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे और इसको लेकर अब उन्होंने माफी मांग ली है.

Mohsin Naqvi
Courtesy: X

Asia Cup 2025 IND vs PAK, Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी मांगी है. यह घटना मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के दौरान सामने आई. नकवी ने भारत को ट्रॉफी सौंपने की जिद की थी लेकिन जब भारतीय टीम ने इसे लेने से इनकार किया, तो वे ट्रॉफी लेकर चले गए. 

एशिया कप के फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी सौंपने को लेकर विवाद शुरू हो गया. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी लेने की अपील की लेकिन भारतीय टीम ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया. नकवी ने इसके बाद ट्रॉफी अपने साथ ले जाने का फैसला किया, जिससे विवाद और गहरा गया. 

BCCI का कड़ा रुख

सूत्रों के अनुसार नकवी ने एसीसी की बैठक में इस घटना पर खेद जताया लेकिन फिर भी ट्रॉफी भारत को सौंपने से इनकार कर दिया. बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलर और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया. बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी सौंपने और अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा लेकिन नकवी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया. नकवी का कहना था कि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई आएं और ट्रॉफी लेकर जाएं. बीसीसीआई ने नकवी को जवाब देते हुए कहा, "जब आप वहां मौजूद थे, तब सूर्यकुमार ने ट्रॉफी नहीं ली तो क्या अब वह दुबई आएंगे?" 

पहलगाम हमले का असर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के साथ खेल संबंध तोड़ने की मांग तेज हो गई थी. इसके बावजूद बीसीसीआई ने एशिया कप में हिस्सा लेने का फैसला किया, जिससे देश में काफी विवाद हुआ. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले 14 सितंबर को इस खेल के बहिष्कार की मुहिम भी चली. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. 

सुपर फोर में और विवाद

सुपर फोर मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच तनाव देखने को मिला. पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रउफ और अन्य ने 6-0 और जेट क्रैश जैसे इशारे किए, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जेट गिराने के झूठे दावे का मजाक उड़ाने के लिए थे. इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया.