नई दिल्ली : भारत के किशोर शतरंज स्टार गुकेश डी विश्व शतरंज रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को पिछे कर दिया है. 1987 से विश्वनाथन भारत के लिए टॉप रैंक खिलाड़ी बने हुए थे. विश्वकप शतरंज में 4 अगस्त को अजरबेजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को हराकर यह बड़ी उपलब्धि गुकेश डी ने हासिल की है. लाइव विश्व रेटिंग में गुकेश ने दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को पिछे करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. जारी नई रैंकिंग में विश्वनाथन 10 वें और गुकेश डी 9वें नंबर पर आ गए हैं.
विश्वकप शतरंज चैपियनशीप में बनाया यह कीर्तिमान
17 साल के गुकेश डी ने यह उपलब्धि हासिल की है. गुकेश ने अजरबेजान के खिलाड़ी को दूसरे दौरे में 44 वीं चाल में हराकर यह रैंकिंग हासिल की है. फिडे की ओर से जारी किए बयान में बताया गया है कि इस जीत के बाद गुकेश 9वें नंबर पर आ गए हैं. इसको लेकर फिडे की अगली रैंकिंग 1 सितंबर को जारी किया जाएगा. इसमें भी गुकेश को विश्वनाथन आनंद के आगे निकलने की संभावना है.
तमिलनाडु के रहने वाले हैं गुकेश
विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर 9वें स्थान पर आने वाले गुकेश डी तमिलनाडु के चेन्नई के रहने वाले हैं. इनका पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है. गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ था. गुकेश 7 साल की उम्र से ही शतरंज खेल रहे हैं. शुरुवात में भास्कर से कोंचिंग लेने के बाद गुकेश ने विश्वनाथन आनंद से भी शतरंज की कोंचिंग ली थी. गुकेश 2015 में एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-9 खेलते हुए खिताब जीतकर वह कैंडिडेट मास्टर बने थे. इसके बाद गुकेश अबतक 5 गोल्ड एशियाई यूथ चैंपियनशिप जीत चुके हैं. इसके साथ ही गुकेश के नाम वर्ल्ड के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने का बनने का रिकार्ड कायम है.
इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने अचानक लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा गुड बाय