menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग क्यों नहीं कर रहे साई सुदर्शन? जानें क्या है कारण

IND vs WI 2nd Test, Sai Sudharsan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन साई सुदर्शन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं और ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इसका कारण क्या है.

Sai Sudharsan
Courtesy: @BCCI

IND vs WI 2nd Test, Sai Sudharsan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन एक सवाल सभी के मन में घूम रहा है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन मैदान पर फील्डिंग क्यों नहीं कर रहे? एकतरफ, जहां भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम को दबाव में रख रहे हैं. लेकिन सुदर्शन की गैरमौजूदगी ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.

दरअसल, साई सुदर्शन को दूसरे दिन एक कैच लेते समय चोट लगी. वे शॉर्ट लेग पर खड़े थे, जब वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने जोरदार शॉट मारा. गेंद सीधे उनके हाथ से टकराई और उन्होंने शानदार कैच पकड़ा लेकिन इसकी वजह से उन्हें इंपैक्ट इंजरी हो गई. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चोट गंभीर नहीं है लेकिन सावधानी के तौर पर उन्हें तीसरे दिन फील्डिंग से दूर रखा गया.

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में साई सुदर्शन

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुदर्शन ठीक हैं और यह सिर्फ एहतियातन कदम है. इससे टीम को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन खिलाड़ी की सेहत सबसे ऊपर है. ऐसे में कोचिंग स्टाफ ने उन्हें आराम करने का फैसला लिया.

सुदर्शन ने बल्ले से लगाया था अर्धशतक

सुदर्शन ने इस मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो टीम के लिए स्कोर को मजबूत बनाने में मददगार साबित हुई. शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली. भारत ने 518-5 पर पारी घोषित की.वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में बेहतर खेली लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया. 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी की संभावना

अब सवाल यह है कि क्या सुदर्शन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे? मैच की स्थिति देखते हुए भारत को दोबारा बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ने की संभावना कम है. वेस्टइंडीज को भारत के स्कोर के पीछे भागना है, जो एक बड़ी चुनौती है. अगर फॉलोऑन होता है या मैच लंबा खिंचता है, तो सुदर्शन जरूरत पड़ने पर मैदान पर उतर सकते हैं. उनकी चोट मामूली है इसलिए वे टीम के लिए योगदान देने को तैयार रहेंगे.