menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का मजा किरकिरा करेगी बारिश? मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक देखें पूरी डिटेल्स

Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. हालांकि, इस दिन बारिश होने की संभावना है और मुकाबले का मजा किरकिरा हो सकता है.

Cricket Stadium Rain
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें रविवार को विश्व कप 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में विशाखापट्टनम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद टीम दबाव में है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक अजेय रही है. 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार ने उनकी कमजोरियों को उजागर कर दिया. खासकर मजबूत टीमों के खिलाफ दबाव में खेलने की उनकी क्षमता पर सवाल उठे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला उनके लिए करो या मरो जैसा है. अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो यह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी चौथी जीत होगी.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

विशाखापट्टनम में रविवार को मौसम आंशिक रूप से बादलमय रहने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश की संभावना 25% है, जो खेल में रुकावट डाल सकती है. खासकर शाम के समय बारिश तेज हो सकती है, जिससे मैच में कुछ देर का व्यवधान हो सकता है. फैंस को उम्मीद होगी कि मौसम मेहरबान रहे और पूरा मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाए.

पिच से किसे मिलेगी मदद

विशाखापट्टनम का ACA-VDCA स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 230 रन है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद करती है. टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी ताकि बाद में बल्लेबाजी करते समय लक्ष्य का पीछा करना आसान हो. भारतीय स्पिनरों जैसे दीप्ति शर्मा और राधा यादव के लिए यह पिच मौके दे सकती है.

दोनों टीमों की स्क्वॉड

भारत महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, उमा चेत्री (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.