menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का 'फूलने लगता है दम', जानें कैसा है 7 बार की चैंपियन के खिलाफ रिकॉर्ड

Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वर्ल्ड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में जोरदार टक्कर होने वाली है. हालांकि, टीम इंडिया का रिकॉर्ड कंगारुओं के खिलाफ वनडे में बेहद खराब रहा है.

India vs Australia Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W: महिला विश्व कप 2025 में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना सबसे मजबूत टीमों में से एक, ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मुकाबला भारत के लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई में उनकी टीम शानदार फॉर्म में है और अभी तक अजेय रही है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें अब तक वनडे में 59 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं, जबकि भारत को केवल 11 बार जीत मिली है. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ हमेशा दबदबा बनाए रखा है. आज का मुकाबला भारत के लिए इस रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका होगा लेकिन इसके लिए उन्हें असाधारण प्रदर्शन करना होगा.

विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन

महिला वनडे विश्व कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सात बार की चैंपियन है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है. दूसरी ओर भारतीय टीम दो बार फाइनल तक पहुंची लेकिन दोनों बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके चलते उनके पास 5 अंक हैं. भारत ने तीन में से दो जीत के साथ 4 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

भारतीय बल्लेबाजी की चिंता

भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस समय चिंता का विषय बनी हुई है. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल जैसे बड़े नामों को अब तक अपनी लय नहीं मिली है. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज दबाव में बिखर गए थे. दूसरी ओर गेंदबाजी में क्रांति गौड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें और सटीक होना होगा. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शूट.