menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज को हराने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मिल सकता है मौका

IND vs WI T20: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Gyanendra Tiwari
IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज को हराने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मिल सकता है मौका

नई दिल्ली. IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. आज जीतने के इरादे से टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तान पैट कमिंस हुए बाहर, ये रही वजह

यशस्वी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को T20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में यशस्वी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट में उन्होंने शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब ऐसे में अगर आज उन्हें टी20 में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे.

पहले टी20 में चार रनों से करारी हार मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. पहले मुकाबले में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप का प्लेइंग 11 में रहना लगभग-लगभग तय है. बल्लेबाजी में बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है.

प्लेइंग 11
इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉन्सन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैक्कॉय.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तान पैट कमिंस हुए बाहर, ये रही वजह