menu-icon
India Daily

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तान पैट कमिंस हुए बाहर, ये रही वजह

वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में कप्तान पैट कमिंग के खेलने को लेकर संदिग्ध की स्थिति बनी हुई है. कमिंस अभी अपने कलाई के चोट से उबर नहीं पाए हैं.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तान पैट कमिंस हुए बाहर, ये रही वजह

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में कप्तान पैट कमिंग के खेलने को लेकर संदिग्ध की स्थिति बनी हुई है. कमिंस अभी अपने कलाई के चोट से उबर नहीं पाए हैं. इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान कमिंग का खेलना अभी क्लियर नहीं हो पा रहा है. 22 सिंतबर से शुरु होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर ऑस्ट्रैलियाई टीम भारत आई है.

कलाई की चोट की वजह से नहीं खेलेंगे

भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच 22 सितंबर से खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कलाई की चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं. इसी कारण से कमिंस का इस सीरीज में खेलना तय नहीं हो पा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ इस सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. इस वनडे सीरीज के बाद वर्ल्ड कप होने वाला है.

एशेज सीरीज में इंग्लैंड से जीता था ऑस्ट्रेलिया

इसके पहले पैट कमिंस इंग्लैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान थे. एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-2 पर रोका था. चुकिं पिछले सीरीज में जीत के कारण ऑस्ट्रेलिया फिर से विजेता बन गई. 

इसे भी पढे़ं-  IND vs WI : सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर फिर भी चल रहे सीरीज से बाहर