नई दिल्ली : वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में कप्तान पैट कमिंग के खेलने को लेकर संदिग्ध की स्थिति बनी हुई है. कमिंस अभी अपने कलाई के चोट से उबर नहीं पाए हैं. इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान कमिंग का खेलना अभी क्लियर नहीं हो पा रहा है. 22 सिंतबर से शुरु होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर ऑस्ट्रैलियाई टीम भारत आई है.
कलाई की चोट की वजह से नहीं खेलेंगे
भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच 22 सितंबर से खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कलाई की चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं. इसी कारण से कमिंस का इस सीरीज में खेलना तय नहीं हो पा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ इस सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. इस वनडे सीरीज के बाद वर्ल्ड कप होने वाला है.
Pat Cummins could miss the 3 match ODI series against India next month due to a wrist injury. pic.twitter.com/n1ApOg2rPg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2023
एशेज सीरीज में इंग्लैंड से जीता था ऑस्ट्रेलिया
इसके पहले पैट कमिंस इंग्लैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान थे. एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-2 पर रोका था. चुकिं पिछले सीरीज में जीत के कारण ऑस्ट्रेलिया फिर से विजेता बन गई.
इसे भी पढे़ं- IND vs WI : सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर फिर भी चल रहे सीरीज से बाहर