menu-icon
India Daily

'अक्खा दुनिया के फास्ट बॉलर एक तरफ, बुमराह की यॉर्कर एक तरफ', टीम इंडिया के 'ब्रह्मोस' के बोल्ड देखकर आप भी मानेंगे ये बात

IND vs WI, 1st Test, Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और विंडीज टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर देखने को मिली.

Jasprit Bumrah
Courtesy: @BCCI

IND vs WI, 1st Test, Jasprit Bumrah: भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद विंडीज के बल्लेबाजों ने निराशाजनक खेल दिखाया और पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई. भारतीय तेज गेंदबाजों का इस मुकाबले में जलवा देखने को मिला और जसप्रीज बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 7 विकेट हासिल किए.

इस मुकाबले में बुमराह ने 2 खतरनाक यॉर्कर डाली और बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. बुमराह ने पुछल्ले बल्लेबाजों को मैदान पर अधिक समय तक टिकने नहीं दिया और इसी का नतीजा रहा कि मेहमान टीम 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी. स्टार पेसर लगातार अपनी खतरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों को चौंकाते रहते हैं और इस मुकाबले में भी यही देखने को मिला.

जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर

दरअसल, बुमराह ने इस टेस्ट मैच का अपना पहला विकेट जॉन कैंपबेल के रूप में हासिल किया था, जहां उन्होंने ध्रुव जुरेल के हाथों कैंपबेल को कैच ऑउट कराया था. इसके बाद बुमराह 39वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए और वेस्टइंडीज की तरफ से इस ओवर की आखिरी गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स 32 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. वे 47 गेंदें खेल चुके थे लेकिन बुमराह की खतरनाक यॉर्कर का सामना नहीं कर सके.

ग्रीव्स बुमराह की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए और इसी के साथ टीम इंडिया को 8वां विकेट मिला. इसके बाद दाएं हाथ के तेंज गेंदबाज 41वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए और स्ट्राइक पर जोहान लेने मौजूद थे. ऐसे में बुमराह ने एक बार फिर से यॉर्कर गेंद डाली और नतीजा वही निकला कि बल्लेबाज बोल्ड हो गया. 

वेस्टइंडीज की पारी 162 रनों पर सिमटी

वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और पूरी टीम मात्र 162 रनों पर सिमट गई. यहां तक कि विंडीज की टीम दो सेशन ही बैटिंग कर सकी और भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. उनके लिए सबसे अधिक जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेली.

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

भारत के लिए इस पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता मिली और वेस्टइंडीज की टीम को 162 रनों पर समेट दिया.