menu-icon
India Daily

'भारत नंबर 1 टीम लेकिन उन्होंने थर्ड क्लास...', मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेने पर पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लगाई लताड़

Asia Cup 2025, Basit Ali: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. ऐसे में अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया पर अपना गुस्सा निकाला है.

Team India
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025, Basit Ali: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप जीतकर एक बार फिर साबित किया कि वे दुनिया की नंबर 1 टीम हैं. लेकिन इस जीत के बाद एक विवाद ने सबका ध्यान खींच लिया. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कड़ी नाराजगी जताई है.

एशिया कप के फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. लेकिन जब ट्रॉफी देने की बारी आई, तो भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों इसे लेने से इनकार कर दिया. नकवी, जो एसीसी के अध्यक्ष हैं ने भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे, जिसके चलते भारत ने यह सख्त रुख अपनाया. 

भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

भारतीय टीम ने ट्रॉफी के लिए एक घंटे से ज्यादा इंतजार किया लेकिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए. नकवी का यह व्यवहार भी सवालों के घेरे में है. आखिर एशिया कप की ट्रॉफी उनकी निजी संपत्ति नहीं है. फिर भी उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए ट्रॉफी अपने साथ ले गए. बीसीसीआई ने मांग की है कि नकवी ट्रॉफी भारत को सौंपें लेकिन नकवी का कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद दुबई में एसीसी ऑफिस जाकर ट्रॉफी लेनी होगी.

बासित अली का गुस्सा

पाकिस्तानी चैनल एआरवाई न्यूज पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, "भारत नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम है लेकिन उनका यह व्यवहार थर्ड क्लास है. मोहसिन नकवी ट्रॉफी देंगे और अगर भारत ने इसे लेने से मना किया, तो दुनिया के सामने उनकी बेइज्जती होगी. ट्रॉफी नहीं दी जानी चाहिए."

भारत ने गलत उदाहरण पेश किया

बासित ने आगे कहा कि भारत का यह रवैया क्रिकेट के लिए गलत उदाहरण पेश करता है. उन्होंने तर्क दिया, "आप नंबर 1 टीम हैं आपने अच्छा खेला और जीता लेकिन यह जिद क्या है? मोहसिन नकवी एसीसी के अध्यक्ष हैं. अगर यह आईसीसी का इवेंट होता और पाकिस्तान ने जय शाह से ट्रॉफी लेने से मना किया होता, तो पाकिस्तान गलत होता."