Asia Cup 2025: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत ने जीत से आगाज किया है. टीम ने UAE के खिलाफ 58 रन का टारगेट सिर्फ 27 गेंदों में चेज कर लिया. यूएई की इस मैच में कही नहीं टिकी. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद लौटे.
बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. UAE की 13.1 ओवर में 57 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने टीम को पहली सफली दिखाई और इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई. ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. दुबे ने 3 विकेट लिए.
27 गेंदों में जीता भारत
टीम इंडिया ने टारगेट को 27 गेंदों में हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहली ही गेंद से आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ने आक्रमक अंदाज में 15 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 8 गेंदों पर 16 रनों की नाबाद पारी खेली.
सबसे तेज रन चेज
यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का अब तक का सबसे तेज लक्ष्य का पीछा था भारतीय टीम के लिए एक नया रिकॉर्ड. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जब उन्होंने बारिश से बाधित मैच में 5.3 ओवर में 49 रन बनाए थे. इससे पहले, दुबई में 2021 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए एक पूरे मैच में उनका सबसे तेज लक्ष्य का पीछा 6.3 ओवर में 89 रन था.