टी20 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ग्रुप ए का हिस्सा दोनों टीमों की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर हो रही है. यूएई पहले बल्लेबाजी कर रहा है. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई है.
जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर ओपनर आलीशान शराफु (22) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने और मोहम्मद जोहेब (2) को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. अच्छी शरुआत के बाद यूएई की टीम के दो विकेट जल्दी चले गए हैं.
Bumrah, yorker, wicket! 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 10, 2025
India's first wicket at the Asia Cup is 💥
Watch #INDvUAE LIVE NOW on the Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/ffFlkPKUDZ
15 टॉस हारने का सिलसिला खत्म
भारत ने यूएई के खिलाफ 2025 एशिया कप के अपने शुरुआती मैच में टॉस जीता और इस तरह लगातार 15 टॉस हारने का असाधारण सिलसिला खत्म हुआ. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि वे पहले गेंदबाजी करेंगे. संजू सैमसन की भूमिका को लेकर अटकलें उनके प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक बात के साथ समाप्त हो गई हैं वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं और शुभमन गिल के शीर्ष पर आने के साथ मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
यूएई की प्लेइंग इलेवन- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह