menu-icon
India Daily

IND vs UAE: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी यूएई की टीम, एक ओवर में झटके तीन विकेट

कुलदीप यादव ने अपनी कलाई की जादूगरी से यूएई के मध्यक्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए और इस दौरान केवल तीन रन खर्च किए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asia Cup
Courtesy: Social Media

दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जादू से यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद यूएई की टीम ने शुरुआती ओवरों में सधी हुई बल्लेबाजी की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही अपनी रणनीति से यूएई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने शुरुआती झटके देकर यूएई की पारी को कमजोर किया. इसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी कलाई की जादूगरी से यूएई के मध्यक्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए और इस दौरान केवल तीन रन खर्च किए.

कुलदीप का कहर भरा ओवर

कुलदीप ने अपने इस ओवर में यूएई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने राहुल चोपड़ा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया. राहुल केवल सात गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वसीम ने 22 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने हर्षित कौशिक को क्लीन बोल्ड कर यूएई की उम्मीदों को करारा झटका दिया. हर्षित ने दो गेंदों में दो रन बनाए.

कुलदीप ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए थे, लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना कि यूएई के बल्लेबाज उसमें पूरी तरह उलझ गए. उनकी सटीक लाइन और लेंथ के साथ-साथ गेंदों में तेजी से टर्न ने बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कुलदीप की यह गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई और यूएई की पारी को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया.