Ravindra Jadeja: क्या रवींद्र जडेजा का वनडे करियर खत्म हो गया है? श्रीलंका के खिलाफ जब से टीम इंडिया का ऐलान हुआ तभी ये यह सवाल क्रिकेट गलियरों में तैर रहा है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही श्रीलंका दौरे के लिए घोषित हुए भारतीय टीम में जडेजा का नाम नहीं हैं. माना जा रहा है कि बीसीसीआई की चयन समिति ने जडेजा से वनडे फॉर्मेट में भी किनारा कर लिया है. बोर्ड अब नए चेहरों को आगे लाना चाहता है. लिहाजा अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जडेजा का खेलना मुश्किल लग रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा 'अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका में होने वाले तीन वनडे सहित केवल छह वनडे मैच ही बचे हैं. चयनकर्ता अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को अधिक अवसर देकर इन मुट्ठी भर मैचों का उपयोग करना चाहते हैं.'
ये 2 खिलाड़ी हैं विकल्प
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया 'जडेजा के प्रदर्शन में कुछ भी गलत नहीं है. प्रबंधन केवल अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहता है, क्योंकि हमें भविष्य के लिए एक टीम बनानी है. अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर पहली पसंद बनकर उभरे हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर को इस भूमिका के लिए दूसरी पसंद माना जा रहा है.
टेस्ट में बने रहेंगे जडेजा
सूत्र ने इस बात पर भी जोर दिया है कि टेस्ट टीम में जडेजा की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन हैं. घरेलू परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी बेजोड़ है. वह भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए होंगे.'
सबसे पहले चुने जाते थे जडेजा
रवींद्र जडेजा के 2009 में अपने डेब्यू के बाद भारत ने कुल 354 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 197 में जडेजा ने हिस्सा लिया. यह 55.6% मैच हैं. पिछले साल घरेलू मैदान पर भारत के वनडे विश्व कप 2023 के हर मैच में जडेजा को मौका मिला था. जडेजा हमेशा टीम में सबसे पहले चुने जाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, लेकिन चयन समिति अब नई टीम बनाने के लिए युवा खिलाड़ियों को उनकी जगह सेट करने पर विचार कर रहा है.
2019 के बाद जडेजा का प्रदर्शन कैसा रहा?
रवींद्र जडेजा लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. साल 2019 में हुए वनडे विश्व कप के बाद उन्होंने 44 मैचों में 40 की औसत और 84 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए हैं, जबकि गेंद से 37 की औसत से 44 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.9 रहा. 50 ओवर के क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के लिए बढ़िया आंकड़े हैं. खास बात ये है कि जडेजा दुनिया के बेस्ट फिल्डर्स में शामिल हैं. इसलिए ऐसे खिलाड़ी को हर टीम अपने में शामिल करना चाहेगी.
रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर?
रवींद्र जडेजा भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में जडेजा के नाम 3036 रन और 294 विकेट हैं. वनडे में 2756 रन और 220 विकेट लिए हैं. वहीं जडेजा ने टी20 में 515 रन बनाए और 54 शिकार किए हैं.