Women's Asia Cup Winners: आज से महिला एशिया कप 2024 का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2004 में हुई थी, जिसका यह 9वां सीजन है. इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और यूएई शामिल हैं. पिछले 8 सीजन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का जलवा दिखा है, जिसने रिकॉर्ड 7 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया.
एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. आज शाम 7 बजे से यह मैच दांबुला में शुरू होगा. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं.
7 बार की चैंपियन है टीम इंडियाविमेंस एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है, जिसमें 7 बार ये ट्रॉफी जीती है. इनमें चार बार वनडे फॉर्मेट में भारत चैंपियन बना है, जबकि तीन बार टी20 फॉर्मेट में खिताब पर कब्जा जमाया. भारत 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में विजेता बना है. पाकिस्तान आज तक ये ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.
महिला एशिया कप जीतने वाले देश - साल 2004- भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.
- साल 2005- भारत ने श्रीलंका को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था.
- साल 2006- भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराया था.
- साल 2008- भारत ने श्रीलंका को फाइनल में शिकस्त दी थी.
- साल 2012- टी20 फॉर्मेट में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराया था.
- साल 2016- भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था.
- साल 2018- भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.
- साल 2022- भारत ने श्रीलंका को मात देकर खिताब जीता था.