IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद रोहि शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. जिस मैदान पर यह मैच होना है वहां कोहली के आंकडे़ बेदह शानदार हैं. कोहली ने इस मैदान पर 11 वनडे खेले और 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं. हम इस आर्टिकल में संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के बारे में जानेंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, 100वीं जीत पर नजर
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे खेले गए. 99 में भारत जबकि 57 में श्रीलंका को जीत मिली. इस दौरान 1 वनडे टाई और 11 बेनतीजा रहे. खास बात ये है कि 2014 से तो भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं. महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी. आज भआरत के पास श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने का मौका है.
'By no means preparation or practice for the Champions Trophy'
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 2, 2024
Rohit Sharma keeps his focus on the present
👉https://t.co/E3Vi4aOuYR | #SLvIND pic.twitter.com/yRqydIkDdR
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है?
अगर पिच की बात करें तो कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम बैटिंग और बॉलिंग दोनों को मदद देता है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं. यहां अच्छा खास उछाल है, जिससे बैटिंग करना आसान होता. हालांकि मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. एक आंकड़े के अनुसार, इस मैदान पर वनडे में पहले खेलने वाली टीम ने 280 रन बना दिए तो चेज करना आसान नहीं होगा, क्योंकि दूसरी पारी में स्पिनर्स का जादू चलता है.
𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙞𝙨 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙍𝙤𝙝𝙞𝙩 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 𝙨𝙥𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜!🎙️ 🫡#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/jPIAwcBrU4
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
टॉस जीतकर क्या करना फायदेमंद?
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद रहता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 51.61% है, जबकि दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत सिर्फ 38.06% है.
संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान) जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान) शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह