Paris Olympics 2024, India Medal Tally: इन दिनों पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम है. इन खेलों में भारतीय एथलीट दम दिखा रहे हैं. इस बार अब तक तीन मेडल आ चुके हैं, तीनों मेडल ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में ही आए हैं. अभी इनमें और इजाफा होने की उम्मीद है. पिछली बार भारत ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए थे. हम आपके लिए इस बार मेडल टैली के टॉप 5 देश और भारत की रैंक लेकर आए हैं.
Also Read
Australia has held fourth on the Medal Tally, gaining a gold and bronze overnight.
Our girls dominated the 4x200m freestyle relay with Mollie O'Callaghan, Lani Pallister, Brianna Throssell and Ariarne Titmus taking gold.
Jemima Montag grabbed Olympic bronze for Adelaide in the… pic.twitter.com/z5xl8YkZTA— 10 Sport (@10SportAU) August 2, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल टैली में टॉप 5 देश
Current Olympics Medal Tally pic.twitter.com/SD9eH1LD9X
— 2024 Olympic Games Medal Tally (@MWalsh88888888) August 1, 2024
भारत को अब तक इन एथलीट ने दिलाए मेडल
1. मनु भाकर- इस बार देश के लिए शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पहला मेडल दिलाया है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में यह कमाल किया था.
2. मनु भाकर और सरबजोत सिंह- पेरिस 2024 ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्तल मिक्स्ड टीम इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक दिलाया है.
3. स्वप्निल कुसाले- 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए थे.
भारत के 117 एथलीट दिखा रहे दम
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत ने 117 एथलीटों का दल भेजा है. हमारे खिलाड़ी 16 खेलों की 69 पदक स्पर्धाओं में भाग ले रहे है. भारतीय खिलाड़ियों से इस बार एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती, निशानेबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस और भारोत्तोलन से खासा उम्मीदें है.