menu-icon
India Daily

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच से पहले ही पारिवारिक कारणों से इंडिया लौटे विराट कोहली, गायकवाड़ भी हुए बाहर

IND vs SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की श्रंख्ला शुरू होने वाली है. उससे पहले ही विराट कोहली को लेकर जानकारी मिल रही है कि वो अपने पारिवारिक कारणों की वजह से भारत लौट आए हैं. 

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
virat-Ruturaj

हाइलाइट्स

  • गायकवाड़ इस वजह से हुए बाहर
  • रोहित शर्मा खेलते हुए आएंगे नजर

IND vs SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की श्रंख्ला शुरू होने वाली है. उससे पहले ही विराट कोहली को लेकर जानकारी मिल रही है कि वो अपने पारिवारिक कारणों की वजह से भारत लौट आए हैं. 
हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में कोहली जोहानिसबर्ग वापस आ जाएंगे. कोहली टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से तीन दिवसीय अभ्यास खेल छोड़ने की परमिशन लेकर तीन दिन के लिए वो भारत लौटे हैं. वहीं ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभी अपने उंगली की चोट से उबर नहीं पाए हैं. जिस वजह से उनको टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है. 

गायकवाड़ इस वजह से हुए बाहर

विराट कोहली के भारत आने और फैमिली इमरजेंसी की सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली टेस्ट मैच की शुरुआत से पहली ही साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे. वहीं गायकवाड़ को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी. जिस वजह से वो तीसरा और अंतिम मैच भी नहीं खेले. वहीं अब टीम मैनेजमेंट ने उनको आने वाले दोनों टेस्ट मैचों से भी रिलीज कर दिया है. 

रोहित शर्मा खेलते हुए आएंगे नजर

साउथ अफ्रीका के साथ वनडे और टी20 सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम काफी उत्साहित है. टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले प्रैक्टिस मैच में आज भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं.