धोनी के इस धुरंधर ने अपने स्कूल क्रश से रचाई शादी


Suraj Tiwari
2023/12/22 17:25:17 IST

तुषार देशपांडे

    IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने शादी की है.

स्कूल की क्रश नभा गड्डमवार

    तुषार अपनी स्कूल की क्रश नभा गड्डमवार के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं.

फैशन डिजाइनर

    नभा गड्डमवार पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.

तुषार और नशा

    तुषार और नशा की शादी में क्रिकेटर शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी, प्रशांत सोलंकी और भावेन ठक्कर शामिल हुए.

शादी की फोटो

    दोनों के शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    तुषार IPL के पिछले सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

21 विकेट

    तुषार ने IPL 2023 के 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किया था.

तारीफ

    तुषार की गेंदबाजी को लेकर MS धोनी ने खुलकर तारीफ भी की थी.

More Stories