menu-icon
India Daily

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा बने कप्तान

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार दोपहर टीम की घोषणा की और बावुमा का 15 सदस्यीय टीम में स्वागत है. बावुमा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 temba bavuma
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ उसके घर में 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अब इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेम्बा बावुमा वापस आ गए हैं और पूरी तरह से फिट हैं. बावुमा 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार दोपहर टीम की घोषणा की और बावुमा का 15 सदस्यीय टीम में स्वागत है. बावुमा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में नेतृत्व किया था, हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे. 

तीन स्पिनर्स के साथ आएगी अफ्रीकी टीम

टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनर हैं जिनमें केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी शामिल हैं. महाराज के कमर में खिंचाव से उबरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए शामिल नहीं किया गया है. वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा संभालते हुए नजर आ सकते हैं. उनका साथ देने के लिए कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन और वियान मुल्डर को चांस मिला है.

दो टेस्ट मैच की सीरीज कब और कहां खेला जाएगा? 

दो मैचों की श्रृंखला 14 दिसंबर को कोलकाता में शुरू होगी, जिसके बाद 22 दिसंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैच भी खेलेगा. पाकिस्तन दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कराया था. 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, "हमने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में भाग लेने वाली टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. उन खिलाड़ियों ने असली जज्बा दिखाया और पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए श्रृंखला बराबर करने के लिए कड़ी मेहनत की."

दक्षिण अफ्रीका टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी ज़ोरज़ी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, साइमन हार्मर.